Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeखास खबरगार्ड ऑफ ऑनर दिया गया PM मोदी से भी मिलेंगे मालदीव के...

गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया PM मोदी से भी मिलेंगे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का औपचारिक स्वागत

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का सोमवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पहले मालदीव के राष्ट्रपति, प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद और मालदीव के प्रतिनिधिमंडल के साथ रविवार शाम को भारत पहुंचे थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में अतिथि गणमान्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। मुइज्जू ने बाद में यहां राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह उनके साथ राजघाट गए।

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि यह यात्रा भारत-मालदीव के बीच लंबे समय से चली आ रही व्यापक द्विपक्षीय साझेदारी को और बढ़ावा देगी। हालांकि, मालदीव के राष्ट्रपति जून में प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, लेकिन यह उनकी भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को राष्ट्रपति मुइज्जू से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुइज्जू की बातचीत हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति देगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान मुइज्जू मोदी के साथ आपसी हितों के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह बैठक हैदराबाद हाउस में दिन में बाद में होगी।

राजघाट भी गए मुइज्जू
इस बीच सोमवार को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुइज्जू के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। इसके बाद वह हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और मुंबई व बंगलूरू भी जाएंगे। वहीं प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद और अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ मालदीव के राष्ट्रपति मंगलवार को आगरा का दौरा करेंगे। सोशल मीडिया पर मुइज्जू के साथ तस्वीर साझा करते हुए जयशंकर ने लिखा, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से भारत की उनकी राजकीय यात्रा की शुरुआत में मुलाकात कर खुशी हुई। भारत-मालदीव संबंधों को बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। विश्वास है कि कल (सोमवार को) पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को एक नई गति देगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति मुइज्जू के आने की जानकारी देते हुए लिखा कि उनकी यात्रा लंबे समय से चली आ रही भारत-मालदीव व्यापक द्विपक्षीय साझेदारी को और बढ़ावा देगी।

दो दिनों के दौर पर हैं मालदीव के राष्ट्रपति
भारतीय रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के विमान से पत्नी साजिद मोहम्मद के साथ पहुंचे मुइज्जू का नई दिल्ली हवाईअड्डे पर विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने स्वागत किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आधिकारिक निमंत्रण पर मुइज्जू 6-10 अक्तूबर तक भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर आए हैं। वैसे मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी दूसरी भारत यात्रा है। इससे पहले वह जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments