गोपेश्वर/ज्योतिर्मठ। गुरु नानक जयंती गोविंदघाट और ज्योतिर्मठ गुरुद्वारे में उत्साहपूर्वक मनाई गई। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी भाई संत सिंह ने सुखमणि साहिब का पाठ किया। इसके बाद सबद कीर्तन और अरदास की गई। तब हुक्मनामा लिया गया। इस दौरान लंगर में करीब 300 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 418 आर्मी के जवान, गढ़वाल स्काउट, जेपी कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे साहिब में मत्था टेका। इस मौके पर संत सिंह, मोनू सिंह, सरदार हरवंश सिंह, गिरीश चौहान, प्रताप चौहान, राजदेव, बलदेव मेहता आदि मौजूद रहे।
उत्साहपूर्वक मनाई गई गुरुनानक जयंती
RELATED ARTICLES