Monday, November 10, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डजिप्सी किराये में 16 फीसदी की हुई बढ़ोतरी आज से कॉर्बेट के...

जिप्सी किराये में 16 फीसदी की हुई बढ़ोतरी आज से कॉर्बेट के जोनों में सैर-सपाटा महंगा हुआ

जिप्सी किराये में बुधवार (आज) से 16 फीसदी की वृद्धि होने से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के विभिन्न जोन में घूमने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। इससे पूर्व वर्ष 2021 में जिप्सी किराया बढ़ाया गया था। प्राकृतिक सौंदर्य और विशेषकर बाघ और हाथियों के लिए प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में संचालित जिप्सियों के किराये में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को ध्यान में रखते हुए वृद्धि की गई है। वर्ष 2021-22 के पर्यटन सत्र में जिप्सियों के किराये में वृद्धि की गई थी। करीब चार साल बाद एक बार फिर से जिप्सियों के किराये में वृद्धि की गई है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डाॅ. साकेत बडोला ने बताया कि जिप्सी किराया पिछले चार वर्षों से नहीं बढ़ा था। जिप्सी स्वामी किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए यह फैसला किया है। जिप्सी स्वामी पर्यटकों से तय शुल्क से ज्यादा नहीं ले सकेंगे।

ये तय हुई हैं नई दरें
पर्यटन जोन नया किराया
बिजरानी 2700
झिरना 3000
ढेला 3000
दुर्गादेवी 3000
गर्जिया 3000

गर्मी के चलते जंगल सफारी के समय में हुआ बदलाव
गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में जंगल सफारी को लेकर भी वन विभाग ने समय में बदलाव किया है। सोमवार से रामनगर वन प्रभाग के सीतवनी और भंडारी पानी जोन में पूर्व के समय से आधा घंटा पहले जंगल सफारी शुरू हई। वहीं कार्बेट और तराई के जोनों में अप्रैल यानी मंगलवार से बदलाव किया जाएगा। सर्दियों में सुबह की पाली में 6:30 बजे से 10:30 बजे, जबकि शाम की पाली में दोपहर 2:30 बजे से 6:30 बजे तक जंगल सफारी कराई जाती है। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिंगथ नायक ने बताया कि गर्मी के सीजन को देखते हुए सोमवार से सीतावनी और भंडारीपानी जोन के समय में बदलाव सुबह 6 से 10 बजे, जबकि शाम की पाली में दोपहर 2 से 6 बजे तक जंगल सफारी कराई गई। उधर कार्बेट के वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि कार्बेट में डे सफारी के समय में मंगलवार से बदलाव किया जाएगा। वहीं तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ संदीप गिरि ने बताया कि मंगलवार से फाटो व हाथीडगर जोन के समय में आधे घंटे का बदलाव किया जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments