पहली बार आयोजित हो रहे कुमाऊं ओपन टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हल्द्वानी ने जीता। उसने रानीखेत को 2-1 से शिकस्त दी। रानीखेत क्लब में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पुष्पेश पंत और एमएच के सीओ कर्नल प्रभाकर गुप्ता ने किया। उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता में कुमाऊं क्षेत्र की पांच टीम भाग ले रही हैं। हर टीम में नौ खिलाड़ी शामिल हैं। इस मौके पर एसएसबी के ऑप्स कमांडेंट राजेश ठाकुर, अरविंद साह, प्रभात माहरा, गोविंद सिंह बिष्ट, गौरव पांडे आदि मौजूद रहे।
पहली बार आयोजित ओपन टेनिस प्रतियोगिता मैच मे हल्द्वानी ने रानीखेत को हराया
RELATED ARTICLES