Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डहल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को मिले दो बांडधारी डाॅक्टर

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को मिले दो बांडधारी डाॅक्टर

हल्द्वानी। मेडिकल कॉलेजों में पीजी पासआउट करने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों को उनके बांड के आधार पर नियुक्ति दे दी गई है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को सिर्फ दो ही डॉक्टर मिले हैं। इनमें से एक डाॅक्टर को वापस भी भेजा जा सकता है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की ओर से हल्द्वानी, श्रीनगर और देहरादून मेडिकल कॉलेजों में 19 पीजी बांडधारी डॉक्टरों की तैनाती के आदेश जारी हुए हैं। सबसे ज्यादा आठ पीजी डॉक्टर श्रीनगर, चार देहरादून और पांच अल्मोड़ा जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के लिए एनिस्थिसिया और ईएनटी विशेषज्ञ की तैनाती के आदेश दिए हैं।

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में प्रमुख रूप से मेडिसिन और पिडियाट्रिक विभाग में डॉक्टरों की कमी है। इसके अलावा अन्य विभागों में भी एसआर की जरूरत है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि एनिस्थिसिया के यहां दो डॉक्टर पूर्व से तैनात हैं। ऐसे में अब तीसरे डॉक्टर को जरूरत वाले मेडिकल कॉलेज में भेजा जाना बेहतर होगा। इसके लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से जल्द प्रस्ताव जाएगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. अरुण जोशी ने बताया कि 19 बांडधारी डाॅक्टर्स हैं, जिनका सरकार से अनुबंध है। इनकी तैनाती कहां होगी यह निर्णय सरकार का है। कुछ मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की बेहद कमी है इसीलिए अधिकतर डॉक्टर वहीं भेजे गए हैं। हमारे यहां काम चल रहा है और बहुत ज्यादा समस्या नहीं है।

डेंगू पीड़ित की हालत में सुधार नहीं
सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू पीड़ित भर्ती मरीज की हालत में ज्यादा सुधार नहीं है। बाजपुर निवासी 65 वर्षीय एक संदिग्ध मरीज चार दिन पहले आया था। जांच के बाद डेंगू पॉजीटिव मिला था और उसके बाद से उसका उपचार चल रहा है। मरीज हेपेटाइटिस बी पॉजीटिव होने के साथ अन्य समस्याओं से भी गुजर रहा है। प्राचार्य डाॅ. अरुण जोशी ने बताया कि मरीज को काफी समस्याएं हैं और उस पर नजर रखी जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments