नैनीताल जिले में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत पुलिस प्रशासन की कड़ी कार्रवाई जारी है। होली पर्व को देखते हुए जनपद में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान हल्द्वानी पुलिस ने बुधवार को रामलीला ग्राउंड के निकट दो युवकों से 445 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया हैं। बरामद अफीम की कीमत 2 लाख बताई जा रही है।एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी की निगरानी में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ की टीम ने संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पर कार्रवाई की। टीम ने हीरो एचएफ डीलक्स बाइक (यूके 18आर-1301) को रोककर चेक किया, जिस पर सवार दो युवकों के पास से 445 ग्राम अफीम बरामद हुई।
अभियुक्त अतुल सागर (21) पुत्र राजेंद्र सागर, निवासी ग्राम नूरपुर (ढकिया नंबर-1), थाना आईटीआई, ऊधमसिंह नगर और बलविंदर सिंह (20) पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी हजीरा गांव (बरहनी), थाना बाजपुर हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि अफीम ढकिया के अनुराग कश्यप नामक व्यक्ति से प्राप्त की गई थी। ये युवक हल्द्वानी के नशीले पदार्थों के ग्राहकों को अफीम बेचकर अधिक मुनाफा कमाने की योजना बना रहे थे। पुलिस अनुराग कश्यप के संबंध में भी जांच कर रही है। अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम ने बताया कि नशामुक्ति अभियान के तहत ऐसे ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे।