हल्द्वानी। शहर निवासी जु-जित्सू खिलाड़ी नव्या पांडे ने जॉर्डन में खेली जा रही एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है। वह चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है। नव्या ने फाइनल में कजाकिस्तान की सागदिलदा ऐजी को पराजित किया। जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व कोच विनय जोशी ने बताया कि जाॅर्डन की राजधानी अम्मान में 26 मई तक चलने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप के सीनियर अंडर 21 वर्ग की प्रतियोगिता के पहले दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर एक स्वर्ण एवं पांच कांस्य पदक जीते।
मीडिया एंड पब्लिसिटी कमीशन के चैयरमैन ऋषिपाल भारती ने बताया कि पहले दिन जज फार्म हल्द्वानी की नव्या ने 45 किलोभार वर्ग ने गोल्ड, पॉलीशीट निवासी वैभव सिंह पडियार ने 62 किग्रा में कांस्य पदक, यूपी की ऋचा शर्मा, ओडिशा की अनुपमा स्वैन, हरियाणा की सूचिका तड़ियाल व टीपू ने कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने पर भारत के राष्ट्रगान के साथ नव्या को पदक देकर सम्मानित किया। नव्या व वैभव के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अध्यक्ष रशिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, उप जिला क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल, त्रिलोक सिंह जीना, ललित कर्नाटक, सतीश जोशी, हेमा जोशी, अंकुश रौतेला आदि खेलप्रेमियों ने खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।