रुद्रपुर। महाराजपुर गांव में चोरों ने पटाखा गोदाम में चोरी की। आरोप है कि चोर पटाखों को कट्टों में भरकर नदी किनारे ले गए। जहां गड्ढा खोदकर जमीन पर दबा दिया। चोरी हुआ आधा सामान बरामद कर लिया गया है। सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।महाराजपुर निवासी नीरज कुमार की गांव में ही अमन नाम से पटाखा का गोदाम है। दीपावली के चलते गोदाम में लाखों के आतिशबाजी का सामान रखा हुआ है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात नौ बजे चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ा और तकरीबन पांच लाख के पटाखे समेत गल्ले में रखे 30 हजार रुपये उड़ा लिए।
शनिवार को नीरज गोदाम में पहुंचे तो ताले टूटे थे। साथ ही बाहर पटाखे बिखरे थे। पटाखे देखते हुए गोदाम के कर्मचारी 500 मीटर दूर नदी पर पहुंचे। जहां गड्ढे में कुछ पटाखे कट्टों में भरे हुए बरामद हुए। जिन्हें कर्मचारी वापस गोदाम ले आए।गोदाम से तीन लाख रुपये से अधिक का आतिशबाजी का सामान गायब होने का अनुमान है। साथ ही चोरों ने डीवीआर सिस्टम भी क्षतिग्रस्त कर उखाड़कर फेंक गए। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस मौका मुआयना कर मामले की जांच कर रही है।