लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने बिंदुखत्ता स्थित गोशाला अग्निकांड में पीड़ित दुग्ध उत्पादकों को कुल 28,000 की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। विगत दिनों दुग्ध समिति इंदानगर द्वितीय की दुग्ध उत्पादक आनंदी देवी पत्नी खड़क सिंह की गोशाला में आग लगने से एक भैंस एवं एक पड़िया की मौत के बाद दुग्ध संघ ने पीड़ित परिवार को 18,000 का चेक दिया। एक अगस्त को दुग्ध समिति शास्त्रीनगर द्वितीय की दुग्ध उत्पादक पद्मा देवी पत्नी भगवान सिंह की गोशाला में आग लगने से एक दुधारू गाय की मौत पर संघ की ओर से दस हजार रुपये आर्थिक सहायता राशि का चेक दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में बिंदुखता क्षेत्र संचालक गोविंद सिंह मेहता की ओर से प्रदान किया गया।
पशुपालकों को 28 हजार के सहायता चेक सौंपे
RELATED ARTICLES