जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर हरबंसवाला टी स्टेट संपर्क मार्ग का पुर्ननिर्माण किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। भाजपा महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन सिंह चौहान ने बताया कि संपर्क मार्ग दो साल से खस्ताहाल था। जगह-जगह गड्ढे होने से राहगीरों को परेशानियां हो रही थी। 16 माह से लगातार प्रशासन के चक्कर लगाए जा रहे थे। तीन दिन पूर्व जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में डीएम के समक्ष मामले को उठाया गया था। शनिवार को एसडीएम सदर हरिगिरी ने पीडब्ल्यूडी और दून टी कंपनी के अधिकारियों के साथ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम ने संपर्क मार्ग के जल्द निर्माण के लिए अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार को निर्देश दिए।
हरबंसवाला टी स्टेट संपर्क मार्ग का होगा पुर्ननिर्माण
RELATED ARTICLES







