कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन हट्ठी माता मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मंदिर का ताला तोड़कर आभूषण और दानपात्र से नकदी चोरी के आरोपी को सोमवार को कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण, नकदी और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की गई है।उसकी पहचान कुशीनगर के खड्डा भुजौजी निवासी छोटू उर्फ इसराइल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी वर्तमान में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद चक्सा हुसैन इलाके में किराए के कमरे में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। कोतवाली क्षेत्र स्थित हट्ठी माता मंदिर में 23 दिसंबर की देर रात आरोपी ने चारदीवारी फांदकर परिसर में प्रवेश किया।
इसके बाद उसने मंदिर का मुख्य गेट तोड़ा और गर्भगृह में घुस गया। वहां से तीन छोटी और एक बड़ी चांदी की छतरी, चांदी का मुकुट, हार, मांग टीका सहित दानपात्र से नकदी चोरी कर भाग गया। जानकारी होने पर मंदिर के केयरटेकर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।जांच के दौरान पुलिस को मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली, जिसमें पूरी चोरी की घटना कैद थी। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश शुरू की। सोमवार को आरोपी के शहर आने की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने बताया कि छोटू उर्फ इसराइल शातिर किस्म का अपराधी है, उसके खिलाफ पहले से भी चोरी की कई प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।







