पछवादून में जगह-जगह हनुमान जयंती धूमधाम से मनाया गया। विकासनगर स्थित हनुमत धाम में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए थे। सुबह 7.00 बजे हनुमत धाम से प्रभात फेरी निकाली गई, जो मुख्य बाजार होते हुए हनुमत धाम पर ही संपन्न हुई। जगह-जगह लोगों ने प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सुबह 8.30 बजे सुंदरकांड का आयोजन और बालाजी महाराज को 51 किलो के लड्डू का भोग कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान राम और बालाजी महाराज के जयकारे लगाए। इस मौके पर अध्यक्ष विष्णु महावर, दिनेश अग्रवाल, प्रशांत, अतुल महावर आदि उपस्थित रहे।
दूसरी ओर सेलाकुई में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर और श्री बालाजी धाम झाझरा में सुबह 5:00 बजे बाबा को स्वर्ण चोला चढ़ाया गया। उसके बाद 9:00 बजे संकट मोचन यज्ञ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या शामिल होकर श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख शांति की कामना की। 11.00 बजे बाबा का रुद्राभिषेक कराया गया। उसके बाद दोपहर 12:00 बजे भंडारा शुरू हुआ और 3.00 बजे तक चला। बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शिव मंदिर में श्री हनुमान सेवा समिति की ओर से हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। पाठ के बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारा आयोजित किया। श्रद्धालुओं ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। ज्वाला माता मंदिर में भगवान हनुमान का चोला बदला गया। सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर शामिल हुए। जिन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।