Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डबारिश से हाहाकार नदियां उफान पर 4 लोगों की मौत जम्मू-कश्मीर, हिमाचल...

बारिश से हाहाकार नदियां उफान पर 4 लोगों की मौत जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में 400 से अधिक सड़कें बंद

भारी बारिश से पश्चिमी हिमालयी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक बार फिर तबाही मची है। बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है। तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 400 से अधिक सड़क मार्ग बंद हो गए और हजारों लोग बीच सफर में फंस गए। हिमाचल में भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट के चलते स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं।हिमाचल प्रदेश में सोमवार को रेड अलर्ट के बीच भारी बारिश हुई। चंबा के चुराह के नेरा में बादल फटने से मैहला में पहाड़ी से चट्टान घर पर गिर गई, जिससे भीतर सो रहे नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई। खराब मौसम के चलते तीन जिलों के कुछ उपमंडलों में स्कूल बंद करने पड़े। किन्नौर में टोंगटोंगचे नाले में भी बाढ़ आई। किन्नौर कैलाश यात्रा भी खराब मौसम के चलते एक दिन के लिए बंद करनी पड़ी। प्रदेश में तेज बारिश से सतलुज समेत सभी नदियां उफान पर हैं। सोमवार को शिमला, कुल्लू व कांगड़ा के हवाईअड्डों पर सभी उड़ानें रद्द हो गईं।

मंडी में फिर बिगड़े हालात, बाढ़ का खतरा मंडराया
मंडी जिले के सराज में बारिश से फिर हालात बिगड़ गए हैं। थुनाग, लंबाथाच व जरोल में नाले उफान पर होने से घरों को बाढ़ का खतरा बन गया है। प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे मंडी-कुल्लू, मंडी-पठानकोट, शिलाई-पांवटा साहिब समेत 398 सड़कें, 682 बिजली ट्रांसफार्मर और 151 पेयजल योजनाएं ठप रहीं। प्रदेश में जगह-जगह 250 बसें फंस गई हैं। शिमला शहर में कई जगह पेड़ गिरे हैं। मंडी-कुल्लू एनएच कई जगह बंद है। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सोमवार सुबह दर्जनों जगह पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरा।

उत्तराखंड में गिरी चट्टानें
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पीपली के ड्योड़ा में बकरियां चराने गया सोबन सिंह (35) पुत्र हीरा सिंह काली नदी में बह गया। चीन सीमा को जोड़ने वाली धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख सड़क चट्टानें टूटने से बंद हो गई। चोरगलिया के शेरनाले में पानी बढ़ने से 10 लोगों से भरी स्कार्पियो बह गई। उनकी चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला।

पुंछ में भूस्खलन
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भूस्खलन बैंछ कलसां गांव में हुआ। यहां प्राथमिक स्कूल इसकी चपेट में आ गया। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई। चार बच्चे और एक शिक्षक भी जख्मी हो गया। उधर, चंडीगढ़ समेत पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में भी सोमवार को भारी बारिश हुई। लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, फिरोजपुर और मोहाली समेत अन्य कई जिलों में भी मूसलाधार बारिश हुई है।

चीन सीमा को जोड़ने वाला मलारी हाईवे 10 मीटर तक ध्वस्त
मलारी हाईवे पर भापकुंड के समीप पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण यहां 10 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है। यह सड़क चीन सीमा क्षेत्र को जोड़ती है। हाईवे बंद होने से सेना के साथ ही स्थानीय लोगों की आवाजाही ठप हो गई है। सोमवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे भापकुंड के समीप पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण करीब 10 मीटर हाईवे ध्वस्त हो गया। ऐसे में जहां सेना व आईटीबीपी के वाहनों की आवाजाही रुक गई है वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे लोगों के वाहन भी दूसरी तरफ फंस गए हैं। वहीं ज्योतिर्मठ के उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ का कहना है कि काम शुरू कर दिया है, जल्द हाईवे को खोल दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments