डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित द्वितीय इंटर स्टेट चैंपियनशिप का शुभारंभ दून क्रिकेट एकेडमी कुआंवाला में शुक्रवार को हुआ। पहले दिन एचसीएस और डीसीडीसीयू उत्तराखंड इलेवन ने मैच जीते। चैंपियनशिप का उद्घाटन अपर सचिव प्रदीप सिंह रावत, डीसीडीसीयू के मुख्य संरक्षक संतोष बडोनी, अध्यक्ष राकेश जोशी ने किया। पहला मैच डीसीडीसीयू बोर्ड इलेवन और हिमाचल सिविल सर्विसेज (एचसीएस) के मध्य खेला गया। टॉस जीत कर डीसीडीसीयू ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 118 रन बनाए। भानु प्रकाश रावत ने 32 रन की पारी खेली। एचसीएस के धर्मेंद्र ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल सिविल सर्विसेज ने 15.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। निपेंद्र 13 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। ललित चौहान ने शानदार साझेदारी करते हुए 16 गेंदों में 26 रन बनाए। चार ओवर में तीन विकेट लेने वाले अजय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। भानु प्रकाश रावत को फाइटर ऑफ द मैच से चुना गया।
दूसरा मैच डीसीडीसीयू उत्तराखंड इलेवन और हिमाचल वेलफेयर के बीच खेला गया। डीसीडीसीयू ने तीन विकेट खोकर 256 रन बनाए। विपिन तोमर ने 66 गेंदों में 6 चौके और 11 छक्कों के दम पर 122 रन बनाए। डॉ. योगेश उनियाल ने 31 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल वेलफेयर की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी।विपिन तोमर को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया। शनिवार को यूपी कंबाइंड सर्विसेज और डीसीडीसीयू उत्तराखंड के बीच पहला और हरियाणा सर्विसेज और डीसीडीसीयू बोर्ड इलेवन के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा।