Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डबोले- अब सदन में बढ़ेगी गर्मी 19 से 20 हो गए अब...

बोले- अब सदन में बढ़ेगी गर्मी 19 से 20 हो गए अब जल्द ही 21 होंगे कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में जीते कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों ने आज शनिवार 27 जुलाई को विधानसभा में शपथ ली। दोनों विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) ऋतु खंडूड़ी ने शपथ दिलाई। इस दौरान कांग्रेसी विधायकों ने कहा कि वो सदन में 19 से 20 हो गए हैं और जल्द ही 21 हो जाएंगे।

दोनों विधायकों ने बताई अपनी प्राथमिकता। शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि वह एक बार फिर से विधानसभा के सर्वोच्च सदन में अपने अनुभव और चिर परिचित कार्यशैली के अनुसार भूमिका निभाएंगे और तथ्यों व आंकड़ों पर बात करेंगे। बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि उन्हें भगवान बदरीनाथ का आशीर्वाद मिला है।

13 जुलाई को आया था उपचुनाव का रिजल्ट। हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था, जिसका परिणाम 13 जुलाई को आया था। मंगलौर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने अपनी जीत दर्ज कराई थी। बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला जीते थे। दोनों नवनिर्वाचित विधायकों ने आज देहरादून विधानसभा में पद और गोपनीयता की शपथ ली। यह शपथ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय में दिलाई। इसके बाद ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दोनों विधायकों को बधाई भी दी।

कांग्रेस ने लिए मजे। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में मौजूद रहे। तभी विधानसभा अध्यक्ष ने कमरे में अचानक कांग्रेसियों की भीड़ को देखकर कहा कि ज्यादा लोगों की वजह से गर्मी बढ़ गई है। इसके जवाब में कांग्रेसियों ने कहा कि अब सदन में उनकी संख्या 19 से 20 हो गई है तो गर्मी तो बढ़ेगी ही और जल्द ही यह संख्या 21 होने जा रही है।

केदारनाथ उपचुनाव में भी किया जीत का दावा। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि निश्चित तौर से उनकी संख्या सदन में 19 से 20 हो गई है और केदारनाथ चुनाव के बाद 21 हो जाएगी। उनकी इस संख्या से कांग्रेस यानी विपक्ष को सदन में अपनी बात उठाने के लिए और मजबूती मिलेगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments