काशीपुर। खंड शिक्षाधिकारी धीरेंद्र कुमार साहू ने ब्लॉक के नौ स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान राप्रावि भीमनगर में मिड-डे-मील में खिचड़ी तैयार होने पर फटकार लगाकर व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए।बुधवार को बीईओ डीके साहू ने सीआरसी प्रभारियों के साथ राप्रावि लक्ष्मीपुर लच्छी नवीन, राउप्रावि व राप्रावि गढी इंद्रजीत, राप्रावि भीमनगर, राप्रावि पच्चावाला, राउमावि गुलजारपुर, राउमावि व राप्रावि ढकिया नंबर एक, राप्रावि कुंडेश्वरी का निरीक्षण किया।कुछ विद्यालयों में छात्र संख्या कम मिली। उन्होंने प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को विद्यार्थियों से संपर्क कर संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
इस दौरान राप्रावि भीमनगर में मिड-डे मील मानक को दरकिनार कर खिचड़ी बनी मिली। उन्होंने संबंधित को जमकर फटकार लगाई और चेतावनी देकर छोड़ दिया। पुनरावृत्ति होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।परिसर में उगी घास को साफ करने के चक्कर में जल्दबाजी में खाना बनवाने की बात कही ढ गई। बीईओ ने बताया कि नौ स्कूलों में व्यवस्था सामान्य पाई गई है। मिड-डे-मील में सब ठीक पाया गया। मानक के अनुसार दाल-चावल रोज रहता है।इसके साथ अन्य सब्जी भी रहती है। भीमनगर के प्रधानाध्यापक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। टीम में सीआरसी प्रभारी सुरेश सिंह व सूरजभान मौजूद रहे।