नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में लगी हेल्थ एटीएम मशीन लगभग एक साल से बंद पड़ी है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मशीन को ठीक कराने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है। इसके चलते मशीन एक साल से धूल फांक रही है।मई 2023 में बीडी पांडे अस्पताल में हेल्थ एटीएम मशीन स्थापित की गई थी। मशीन अस्पताल के प्रथम तल में ऐसी जगह लगाई गई थी जहां मरीजों का जाना ही नहीं होता था। लोगों की मांग के बाद जब हेल्थ एटीएम मशीन आपातकालीन कक्ष के बाहर लगाई गई तो मरीजों को इसका लाभ मिलने लगा। कुछ समय बाद मशीन खराब हो गई। लगभग एक वर्ष बाद भी मशीन ठीक नहीं की गई है। मशीन मात्र शोपीस बनकर अस्पताल में धूल फांक रही है। अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि हेल्थ एटीएम मशीन लंबे समय से खराब है। अस्पताल प्रबंधन के पास मशीन ठीक कराने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है। मशीन को ठीक कराने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया गया है।
बीडी पांडे अस्पताल में लगी हेल्थ एटीएम मशीन एक साल से खराब
RELATED ARTICLES