काशीपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 42 दिव्यांग बच्चों को परीक्षण किया गया। इस दौरान सभी बच्चे स्वस्थ पाए गए। बुधवार को अनमोल फाउंडेशन द्वारा संचालित दिव्यांगजन केंद्र बीआरसी और चामुंडा विहार कॉलोनी स्थित बाल देख-रेख संस्थान में 42 दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पीएचसी नारायण नगर की टीम ने परीक्षण किया। डॉ. कुलदीप ने बताया कि यदि परीक्षण में किसी बच्चे में बीमारी पाई जाती है, तो उसका निशुल्क इलाज किया जाएगा l वहां अनमोल फाउंडेशन की मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी चौहान, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नोडल अधिकारी सतीश कुमार चौहान, डॉ. नीलम, मेघा बिष्ट, आकांक्षा चौहान, काव्य चौहान, रेखा, नितिन आदि मौजूद रहे।
42 दिव्यांग बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
RELATED ARTICLES