सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कौड़िहार में मंगलवार रात शराब के नशे में डॉक्टरों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो सीनियर डॉक्टर, एक जूनियर डॉक्टर के साथ गाली-गलौज और हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। फुटेज में देखा जा सकता है कि जूनियर डॉक्टर हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगा रहा है लेकिन नशे में धुत दोनों सीनियर डॉक्टर उसे गालियां देते हुए मारपीट करते नजर आ रहे हैं। मामला संज्ञान में आने पर स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाकर सीएमओ को जांच का आदेश दिया है। घटना के दौरान परिसर के अंदर खड़ी जूनियर डॉक्टर की बाइक को लात मारकर गिरा दिया गया।
विरोध करने पर उसके मुंह पर मुक्के से वार किया गया, जिसके बाद आरोपी डॉक्टर अंदर चले गए। मारपीट करने वालों में से एक डाक्टर सीएचसी का अधीक्षक बताया जा रहा है, जबकि साथ में एक अन्य डॉक्टर हैं। बताया जा रहा है कि पूरा मामला वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल इस घटना को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है हालांकि अमर उजाला इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दूसरी ओर इस संबंध में इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह का कहना है कि फिलहाल इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। शिकायत मिलने पर मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ब्रजेश पाठक हुए सख्त
बीती रात कौड़िहार सीएचसी में शराब के नशे में अधीक्षक द्वारा जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना को स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संगठन लेते हुए अधीक्षक डॉ. अनुराग तिवारी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से सीएचसी से हटाने व तीन दिन के अंदर मामले की जांच कर सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है।