Wednesday, September 24, 2025
Google search engine
Homeअपराधभारी फोर्स रही तैनात खटीमा में अवैध रूप से संचालित चार मदरसे...

भारी फोर्स रही तैनात खटीमा में अवैध रूप से संचालित चार मदरसे सील पांच को नोटिस

पुलिस, प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खटीमा में अवैध रूप से संचालित चार मदरसों को सील कर दिया है। ऐसे पांच मदरसों को नोटिस जारी किया गया है, जो वर्तमान में संचालित नहीं हो रहे थे। मंगलवार दोपहर ढाई बजे खटीमा और सितारगंज की पुलिस ने पीएसी के साथ गौंटिया से मदरसों की जांच शुरू की। टीम ने गौंटिया, इस्लाम नगर के अलावा कंचनपुरी, लोहियाहेड, भगचुरी, चारूबेटा में चल रहे मदरसों की भी जांच की।

टीम ने अवैध रूप से संचालन पर वार्ड नंबर 10 स्थित मदरसा फैजाने सिद्दीकी, वार्ड चार स्थित मदरसा तामिमुल कुरान, मदरसा अनवारे मुस्तफा चारूबेटा और मदरसा दारूल उलम भगचुरी को सील कर दिया।वर्तमान में संचालित नहीं होने पर टीम ने वार्ड 10 स्थित मदरसा शाने मुस्तफा, वार्ड सात स्थित मदरसा दारूल उलूम, वार्ड चार स्थित मदरसा गरीब नवाज, रजा मदरसा लोहियाहेड, मदरसा मदीना कंचनपुरी को नोटिस जारी किया गया है।वहां एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट, एसडीएम सितारगंज रवींद्र जुआंठा, सीओ सितारगंज बीएस धोनी, कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी, बीईओ भानुप्रताप कुशवाहा, झनकईया थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी पंकज महर, एलआईयू दरोगा नवीन जोशी, करुणेश सिंह आदि थे।

स्कूल के साथ मदरसा भी जाते हैं कुछ बच्चे
मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के बारे में प्रशासन जानकारी जुटा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कुछ बच्चे स्कूलों के साथ ही मदरसों में भी पढ़ते हैं, जबकि कुछ सिर्फ मदरसों में ही पढ़ते हैं। प्रशासन का कहना है कि मदरसों में जाने वाले बच्चों की संख्या का पता कराया जा रहा है।खटीमा में चार मदरसे अवैध रूप से संचालित होते पाए गए हैं, जिन्हें सील कर दिया गया है। जांच के दौरान पांच मदरसों में से कुछ धार्मिक स्थल में संचालित होते मिले तो कुछ मदरसों के वर्तमान में संचालित न होने का पता चला है, उन्हें नोटिस दिया गया है। – रवींद्र सिंह बिष्ट, एसडीएम खटीमा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments