बागेश्वर जिले में मौसम ने करवट बदल ली है। दुगनाकुरी क्षेत्र में दोपहर बाद से बारिश हो रही है। कपकोट के ग्रामीण इलाकों में ओलावृष्टि हुई है। जिला मुख्यालय में भी शाम चार बजे बारिश शुरू हो गई है। बागेश्वर जिले में सुबह से वातावरण में धुंध थी। दोपहर बाद आसमान में बादल छाने लगे। शाम चार बजे तक जिला मुख्यालय में अंधेरा छा गया। इस दौरान दुकानों और घरों में रोशनी के लिए लाइट जलाने पड़ी। वाहनों की हेडलाइट भी जल गई। कपकोट के ढोक्टीगांव, पुड़कूनी, गैरखेत, चलकाना, हरसीला आदि स्थानों पर ओलावृष्टि होने की सूचना है।
बागेश्वर में झमाझम बारिश लोगों ने जलाई लाइट कपकोट में ओलावृष्टि धुंध छाने से विजिबिलिटी कम
RELATED ARTICLES