Saturday, October 18, 2025
Google search engine

advertisement
Homeअपराधनौकरी के नाम पर साइबर ठगी के लिए बनाया बंधक जानें पूरा...

नौकरी के नाम पर साइबर ठगी के लिए बनाया बंधक जानें पूरा मामला कुंडा के युवक के साथ विदेश में धोखा

अच्छी नौकरी के लिए विदेश गए युवक को साइबर गिरोह ने बंधक बना लिया। वे युवक से साइबर ठगी के लिए कॉलिंग कराने के साथ उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैलजुड़ी निवासी मोहम्मद शाहनवाज (23) ने नौकरी के लिए टेलीग्राम पर आए विज्ञापन में दिए नंबरों पर विदेशी कंपनी से संपर्क किया था। इसमें बैंकॉक में एडिटिंग और डिजाइन के लिए नौकरी का ऑफर था। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर पासपोर्ट की फोटो भेजने के बाद वहां से दो माह का टूरिस्ट वीजा आ गया था। शाहनवाज की मां नफीसा बेगम ने बताया कि 28 अगस्त को उसका बेटा अपने खर्च से फ्लाइट की टिकट लेकर दिल्ली से बैंकॉक पहुंच गया था। वहां उसे दो लोगों ने शहर में घुमाया था। दोनों ने उसे 29 अगस्त को एक होटल में ठहरा दिया था। यहां से कुछ लोगों ने बेटे को बोट से म्यांमार पर बॉर्डर पर छोड़ दिया। यहां से बेटे को किसी वाहन से म्यांमार और थाइलैंड के बीच छोड़ा गया। वहां पर एक कंपनी के लोग उससे साइबर ठगी का कार्य करवा रहे हैं।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments