सिमली देवाल वाण मोटर मार्ग से तीन किमी आगे सुनगढ़ के पास एक वाहन पिंडर नदी में गिरने से बाल-बाल बच गया। गाड़ी में राशन और सब्जी लदी थी। यहां पर अगस्त माह में भूस्खलन होने से सड़क 20 मीटर धंस गई थी।वाहन चालकों एवं स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां पर सड़क को पूरी चौड़ाई पर काट कर बैंड सीधा करना था, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने सड़क ठीक नहीं की। जिससे यहा पर वाहनों को जान जोखिम में डालकर जाना पड़ता है।
यहां 20 मी.सड़क है धंसी हुई सिमली देवाल वाण मोटर मार्ग के पास नदी में गिरने से बाल-बाल बचा वाहन
RELATED ARTICLES







