त्यूणी। उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हनोल और मैंद्रथ स्थित महासू देवता मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, शांति, आरोग्य और समृद्धि की कामना की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य महानिदेशक को अस्पताल में जल्द से जल्द एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति के निर्देश दिए। सोमवार को डॉ. धन सिंह रावत अपनी धर्मपत्नी और पुत्री के साथ हनोल पहुंचे। उन्होंने मंदिर में महासू देवता की पूजा-अर्चना की। उसके बाद उन्होंने मैंद्रथ स्थित बाशिक महासू देवता के दर्शन किए।
यहां मंदिर समिति ने उन्हें मंदिर का चित्र भेंट किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह राणा से अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था आदि की जानकारी ली।उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल में पांच माह से एक्स-रे टेक्नीशियन का पद रिक्त होने की जानकारी दी। उन्होंने स्वास्थ्य महानिदेशक को फोन कर अस्पताल में जल्द से जल्द एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति के निर्देश दिए।







