रेलवे स्टेशन पर हिमगिरी एक्सप्रेस का दोबारा से ठहराव शुरू हो गया है। स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन को सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने भी ट्रेन के ठहराव पर संतोष जताया है। करीब ढाई साल पूर्व हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव रुड़की में बंद कर दिया गया था। इसके बाद हावड़ा और जम्मू रूट पर दो ही ट्रेनों का आवागमन हो रहा था। यात्रियों ने दोबारा से हिमगिरी एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने की मांग की थी। राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने ट्रेन के ठहराव को लेकर प्रयास किए थे। सोमवार ट्रेन का रुड़की में फिर से ठहराव शुरू हुआ। इसे लेकर रुड़की रेलवे स्टेशन पर सुबह सात बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसे सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने संबोधित करते हुए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि इससे रुड़की और आसपास के लोगों को सुविधा होगी। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने सभी अतिथियों के साथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मेयर अनीता अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाध्यक्ष मधु सिंह, मयंक गुप्ता, पवन तोमर, सावित्री मंगला, वैद्य टेक वल्लभ, स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार आदि मौजूद रहे। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 12332 का रुड़की स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव समय 07:38-07:40 बजे दिया गया है। गाड़ी संख्या 12331 का ठहराव समय प्रातः 03:10-03:12 बजे रहेगा।