Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डअपने ही विधायक ने गुणवत्ता पर उठा दिए सवाल खेल मंत्री ने...

अपने ही विधायक ने गुणवत्ता पर उठा दिए सवाल खेल मंत्री ने छात्रावास का किया लोकार्पण

शुक्रवार को प्रकाश इन्क्लेव कॉलोनी में विधायक अरविंद पांडेय ने पत्रकार वार्ता में कहा कि खेल मंत्री सकैनिया में लाखों रुपये की लागत से निर्मित छात्रावास का लोकार्पण करने आई हैं, उनका स्वागत है लेकिन छात्रावास के निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरती गईं हैं। उन्होंने बताया कि सकैनिया और बिचपुरी में बनाए जा रहे छात्रावासों में गुणवत्ताहीन कार्य किया गया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को सकैनिया के मिनी स्टेडियम में 409.70 लाख रुपये की लागत से बने 60 बेड के छात्रावास का लोकार्पण किया। वहीं उनकी पार्टी (भाजपा) के ही विधायक अरविंद पांडेय ने पत्रकार वार्ता कर छात्रावास के निर्माण और गुणवत्ता को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक की ओर से की गई पत्रकार वार्ता क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। सीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजकर इसकी जांच की मांग की गई है। उन्होंने छात्रावास के लोकार्पण अवसर पर विभागीय अधिकारियों पर ससम्मान आमंत्रण न दिए जाने का भी आरोप लगाया। कहा कि भाजपा में कुछ लोग शॉर्टकट अपनाकर अपनी एंट्री करना चाहते हैं लेकिन जनता सब कुछ जानती है। विधायक ने कहा कि गदरपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास की सर्वांगीण ऊंचाइयों तक ले जाना उनका उद्देश्य है और वह जनता के सेवक बनकर उनकी सेवा में लगे हुए हैं। इस दौरान तरुण दुबे, राजीव पपनेजा, संतोष गुप्ता एवं योगेश पानू मौजूद रहे।

चर्चा का विषय बन गई है कार्यक्रम से विधायक की गैर मौजूदगी
कैबिनेट स्तर के मंत्रियों के गदरपुर आगमन के दौरान क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बन गई है। देखने में आया है कि ग्राम खेमपुर में 25 अक्तूबर को खेल मंत्री रेखा आर्या के श्रद्धेय राजा जगतदेव सिंह क्रीड़ा हाॅल के लोकार्पण और 17 नवंबर को ग्राम पिपलिया नंबर एक में आयोजित मतुआ धर्म सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के कार्यक्रम से भी विधायक अरविंद पांडेय दूर ही रहे। ऐसी ही स्थिति 13 दिसंबर को सकैनिया में छात्रावास के लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक अरविंद पांडेय को ससम्मान न बुलाया जाना अपने आप में प्रदेश में शीर्ष नेतृत्व पर चल रही गुटबाजी को इंगित करता है।

प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल संस्थान मुहैया करा रही सरकार
छात्रावास के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री रेख आर्या ने कहा कि सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्थान मुहैया करा रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से खेलों को कॅरिअर के रूप में अपनाने की अपील की। कहा कि अभिभावकों को बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के साथ ही खेलों में प्रतिभाग कराना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना से जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान खेल मंत्री ने कबड्डी की बालिका टीम से भी मुलाकात की। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, रामपाल सिंह, मुकुल अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, सुरेश खुराना, संजय चौधरी, हरीश दनाई आदि थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments