चमोली जनपद में नीती घाटी के मेहरगांव कैलाशपुर में चार आवासीय मकानों में अचानक आग लग गई। इस दौरान सभी मकान स्वाह हो गए। इन दिनों इन गांवों के ग्रामीण अपने शीतकालीन प्रवास स्थलों पर जनपद के निचले क्षेत्रों में हैं, जबकि कुछ लोग गांव में ही हैं। मकानों में आग लगने की सूचना मिलने पर मलारी में स्थित चौकी से आईटीबीपी के जवान भी मौके पर पहुंचे। मगर आग की लपटें तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ज्योतिर्मठ के एसडीएम चंद्र शेखर वशिष्ठ ने बताया कि मकानों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आजकल लोगों ने अपने मकानों को छोड़ा हुआ है। गांव में भालू ने कुछ घरों को नुकसान पहुंचाया है। इसी को देखने कुछ लोग गांव में गए थे। आईटीबीपी को मौके पर भेजा गया है। आग बुझने का प्रयास किया जा रहा है।
जलकर राख हुए आशियाने नीति घाटी के मेहरगांव में चार आवासीय मकानों में लगी भीषण आग
RELATED ARTICLES







