चंपावत। टनकपुर में रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी कड़ी में रेलवे प्रशासन ने पोकलैंड और जेसीबी की मदद से रेलवे भूमि पर बने तीन मंजिले होटल और रिक्शा स्टैंड को ध्वस्त किया। इस दौरान भारी संख्या में रेलवे और पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही। इससे पहले भी रेलवे स्टेशन के पास 50 कच्चे अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया जा चुका है.इज्जत नगर रेलवे मंडल के दिशा निर्देश पर टनकपुर में रेलवे की भूमि पर लंबे समय से काबिज लोगों के अतिक्रमण को हटाया गया। जिसमें रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की टीम, रेलवे पुलिस फोर्स, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमण पर जेसीबी और पोकलैंड जमकर गरजी। आखिरकार रेलवे ने काफी मशक्कत के बाद तीन मंजिले होटल, एक दुकान और रिक्शा स्टैंड को ढहाया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। अब रेलवे विभाग ने चिह्नित 132 अतिक्रमण को भी हटाने का दावा किया है। पीलीभीत रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने चंपावत जिला जज की ओर से रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर रेलवे के पक्ष में दिए फैसले का हवाला दिया। इससे पहले रेलवे ने तुलसी गुप्ता पत्नी सुरेश चंद्र, सुरेंद्र गुप्ता, अख्तरी बेगम, खुर्शीद और प्रतिभा अग्रवाल के होटल व दुकानों में नोटिस चस्पा किया था. उन्हें 4 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक सामान हटाने को कहा गया था।
7 अक्टूबर को भी चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान। 5 अक्टूबर को तहसीलदार जगदीश गिरी और रेलवे के चौकी प्रभारी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में रेलवे पुलिस, स्थानीय प्रशासन व सिविल पुलिस की निगरानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। कोर्ट के आदेश पर तुलसी गुप्ता के होटल को ही गिराया गया। जबकि चार अन्य कोर्ट के आदेश वाले अतिक्रमण को 7 अक्टूबर को हटाया जाएगा।
ऋषिकेश में पुलिस ने की गश्त। आगामी त्यौहारी सीजन को लेकर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस हरकत में है। पुलिस ने मुख्य बाजारों की सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दुकानदारों को दिए हैं। सड़कों पर नो पार्किंग में वाहन नहीं खड़े करने की हिदायत भी दी है। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में सीओ संदीप नेगी और कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में सभी चौकी प्रभारियों ने पुलिस टीम के साथ बाजार में गश्त की। दुकानदारों को निर्देशों के संबंध में अवगत कराया। अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान सोमवार को भी चलेगा। रेलवे की भूमि से 132 मकान और दुकानों को चिह्नित किया गया है। जिसे जल्द ही हटा लिया जाएगा और रेलवे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। – राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जत नगर रेलवे मंडल







