पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी खंड पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए 24 जून से चार जुलाई तक ब्लॉक लिया है। इसके चलते लखनऊ इंटरसिटी समेत आठ ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। साथ ही कई पैसेंजर ट्रेनें भी नहीं चलेंगी। आईआरसीटीसी ने इन ट्रेनों की बुकिंग रद्द कर दी है। साथ ही खातों में रुपये लौटाना शुरू कर दिया है। पूर्वेत्तर रेलवे ने जो ट्रेन रद्द की है, उन्हें आईआरसीटीसी ने वेबसाइट से हटा दिया है। गोरखपुर से अधिकांश ट्रेनें गोरखपुर होते हुए जाती हैं। इस कारण इन दिनों ट्रेनों का लेट होना भी तय है। इससे पहले भी बस्ती-बभनान के पास ब्लॉक के कारण ट्रेनों का कई दिनों तक लेट आना जारी रहा है। अभी भी कई ट्रेनें गोरखपुर लेट आ रही हैं।
कब तक रहेगी ट्रेन प्रभावित 10 दिन तक लखनऊ इंटरसिटी से नहीं जा पाएंगे
RELATED ARTICLES