देहरादून रोड स्थित पर्दे और गद्दे की दुकान में बृहस्पतिवार की सुबह आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने में पुलिस और फायर ब्रिगेड को तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। कोतवाली अंतर्गत देहरादून रोड डोईवाला में अहमद अली पुत्र अशरफ अली निवासी कुडकावाला की भारत ट्रेडर्स और डेकोरेशन के नाम से हैंडलूम, पर्दे, गद्दे और डेकोरेशन की दुकान है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह 5.50 बजे पुलिस को दुकान में आग लगने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। दोमंजिला दुकान में आग तेजी से फैलती चली गई। फायर बिग्रेड की तीन वाहनों को आग पर काबू पाने में तीन घंटे का समय लग गया।बगल में एक शू स्टोर में आग की लपटें पहुंचने लगी थी। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड ने दूसरी दुकानों तक आग को पहुंचने नहीं दिया। दुकान के ऊपर नीचे दोनों हिस्सों में रखा सामान जलकर राख हो गया। लालतप्पड फायर स्टेशन प्रभारी दिगंबर प्रसाद डंगवाल ने बताया कि आग पर काबू पाने में तीन वाहन लगे थे। टीम समय पर पहुंच गई थी जिससे अन्य दुकानें नुकसान होने से बच गई। बताया गया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।