चमोली। मौसम साफ होते ही चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम की चोटियां चांदी की तरह चमक उठीं। ये पहाड़ बर्फ से लकदक हो रखे हैं। जैसे ही इन पर सूर्य की किरणें पड़ी, इन चोटियों की छटा देखने लायक थी। चांदी सी चमकती चोटियों को देखकर नरेंद्र सिंह नेगी का- ‘चम चमकी घाम कान्ठियु मा, हिंवाली काँठी चंदी की बणीं गैनी’ गीत याद आ गया।
चांदी की चमकी बदरीनाथ की चोटियां। चमोली जिले में भू वैकुंठ बदरीनाथ धाम में ऊंची ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी है। इससे भू वैकुंठ बदरीनाथ धाम की सुंदरता पर चार चांद लग गए हैं। आज गुरुवार को चमोली में मौसम साफ है। सुबह की धूप खिली रही. वहीं बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर चांदी सी चमक रही है। पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश होने से बदरीनाथ धाम में हिमपात देखने को मिला। हिमपात होने से धीरे-धीरे ठंड भी दस्तक देने लगी है।
खुला है ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे। भारी बारिश होने के बाद चमोली में भूस्खलन जोन लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे बदरीनाथ सहित हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पहुंच रहे श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भूस्खलन वाले स्थान पर सुरक्षा देखते हुए पुलिस के जवान हर समय यहां मौजूद रहते हैं। चमोली के कुछ स्थानों पर विगत 2-3 माह से हाईवे जगह-जगह लगातार अवरुद्ध हो रहा है। नन्दप्रयाग, कमेड़ा, चटवापीपल स्थानों पर भूस्खलन की समस्याएं निरंतर बनी हुई हैं। हाईवे सुचारू करने के लिए इन स्थानों पर पोकलैंड मशीन पहले से ही तैनात कर दी गई हैं। लेकिन भारी बारिश के चलते ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन लगातार हो रहा है। धूप ने दिलाई बारिश से राहत उत्तराखंड में आज मौसम साफ है. सुबह से ही धूप खिली हुई है। चमोली जनपद में ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे सभी वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है। मौसम साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।