Monday, December 1, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशID भी होगी चेक जानें क्यों उठाया गया ऐसा कदम अब चेहरा...

ID भी होगी चेक जानें क्यों उठाया गया ऐसा कदम अब चेहरा दिखाने पर ही मिलेगी शव को इस श्मशान घाट पर एंट्री

हापुड़ के गंगानगरी ब्रजघाट के श्मशान घाट पर बृहस्पतिवार की दोपहर पुतले के अंतिम संस्कार की कोशिश करते हुए दिल्ली निवासी युवकों के पकड़े जाने के बाद इस मामले में पालिका-प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अब शव का चेहरा और आधार कार्ड अथवा कोई भी पहचान पत्र देखने के बाद ही रजिस्टर में मृतक के नाम की एंट्री की जाएगी।बृहस्पतिवार की दोपहर दिल्ली निवासी कमल सोमानी और आशीष खुराना बीमा क्लेम हड़पने की साजिश रचकर पुतला कार में रखकर ब्रजघाट श्मशान घाट पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक का नाम अंशुल बताया। जिसकी मौत अस्पताल में होने के बाद पोस्टमार्टम के उपरांत दाह संस्कार की बात कही।शव को कार से उतारने के दौरान वजन काफी कम होने पर वहां तैनात पालिका कर्मी नितिन ने मृतक का चेहरा दिखाने को कहा। जिस पर दोनों युवक बहानेबाजी करने लगे। इसी दौरान कर्मचारी ने शव के पैर से कपड़ा हटाया, तो प्लास्टिक का पुतला नजर आया। मौके पर पहुंची पुलिस के पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ। जिसमें कमल ने बताया कि 50 लाख का कर्जा उतारने के लिए अंशुल के नाम पर कराए गए बीमे की रकम हड़पने के लिए उसने यह साजिश रची थी।

इस मामले के बाद पालिका-प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिए सजग हो गया है। पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी व ईओ पवित्रा त्रिपाठी के निर्देश के बाद श्मशान घाट में तैनात कर्मचारी मृतक का चेहरा और पहचान पत्र देखने के बाद ही रजिस्टर में उनके नाम की एंट्री कर रहे हैं। मृतक की पूरी पहचान के बाद ही दाह संस्कार प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।पालिका ईओ पवित्रा त्रिपाठी ने बताया कि कर्मचारियों को मृतक का चेहरा और पहचान का कोई भी प्रमाण मिलने के बाद ही उनके नाम की एंट्री रजिस्टर में करने का निर्देश दिया गया है। जिसमें लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, श्मशान घाट की चहारदीवारी कराकर एंट्री गेट बनवाया जाएगा। इसी गेट से अंतिम यात्रा वाहन श्मशान घाट में पहुंचेंगे। मृतक की पूरी पहचान के बाद ही पालिका स्तर से दाह संस्कार प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments