Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसहसपुर जमीन घोटाला मामला दोषी हुआ तो राजनीति से लूंगा संन्यास पूर्व...

सहसपुर जमीन घोटाला मामला दोषी हुआ तो राजनीति से लूंगा संन्यास पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का बयान

प्रदेश के पूर्व वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा, सहसपुर जमीन मामले में दशमलव एक प्रतिशत भी दोषी हुआ तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा। कांग्रेस भवन में मीडिया से वार्ता में उन्होंने प्रकरण को राजनीतिक षडयंत्र बताते हुए भाजपा पर हमला बोला। पूर्व वन मंत्री ने कहा, ईडी ने सरकार के दबाव में आकर उनके खिलाफ फर्जी चार्जशीट दाखिल की है। यदि वह दोषी हुए तो हर सजा भुगतने को तैयार हैं, लेकिन दोष साबित न हुआ तो ईडी के अधिकारियों के खिलाफ फर्जी चार्जशीट बनाने का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। जिस 8.29 हेक्टेयर जमीन की बात की जा रही है, वह जमीन सुशीला देवी के नाम पर पिछले 50 साल से थी।

जमीन सर्किल रेट से कम पर खरीदने को लेकर जो आरोप लगाया जा रहा है, तो राजपुर रोड में जमीन सर्किल रेट से 15 प्रतिशत महंगी है। वहीं, जिस क्षेत्र की जमीन के लिए रास्ता नहीं है उन क्षेत्रों में जमीन सर्किल रेट से 50 प्रतिशत कम पर है।उन्होंने कहा, यह सब उनकी छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं। कोई व्यक्ति तब डरता है, जब गलत होता है। पूर्व वन मंत्री ने कहा, वह कफन बांधकर राजनीति करते हैं। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन्हें सत्ता का घमंड हो चुका है। रावण व कंस की तरह भाजपाइयों का घमंड भी टूटेगा।

निवेशक सम्मेलन जमीन को इधर उधर करने की सांठगांठ
देहरादून। प्रदेश के पूर्व वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने निवेशक सम्मेलन को जमीन को इधर उधर करने की सांठगांठ बताया। उन्होंने कहा, वह जब भाजपा में मंत्री थे, तब 30 हजार करोड़ के निवेश के लिए करार हुआ, लेकिन एक भी उद्योग नहीं लगे, कांग्रेस की तिवारी सरकार में हरिद्वार और सेलाकुई में जो उद्योग लगे थे, वह भी बंद हो गए।

10 दिन के लिए जाता हूं और चुनाव जीत जाता हूं
पूर्व वन मंत्री ने कहा, सबसे अधिक बार सरकार में मंत्री रहा हूं। विधानसभा चुनाव में 10 दिन के लिए जाता हूं और चुनाव जीत जाता हूं। 2027 में 10 दिन के लिए किस क्षेत्र में जाएंगे यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, अभी इसमें समय है।

डरकर भाजपा में जाने वाला नहीं हूं
देहरादून। पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा, ईडी का साफ कहना है कि उनके खिलाफ जो चल रहा है, इससे बचना है तो ऊपर से कहलवाया जाए, लेकिन वह इस तरह की कार्रवाई से डरकर भाजपा में जाने वाले नहीं हैं। यदि प्यार से कहा होता तो विचार किया जाता।

यह है मामला
ईडी की कार्रवाई का मामला सहसपुर क्षेत्र में स्थित भूमि से जुड़ा है, जिसे हरक सिंह रावत ने वर्ष 2002 में एक महिला सुशीला रानी से खरीदा था। सुशीला रानी के नाम यह जमीन वर्ष 1962 से दर्ज थी। ईडी का आरोप है कि इस भूमि की खरीद में गड़बड़ी और वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। जमीन के दस्तावेजों में हेराफेरी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments