हल्द्वानी। देश में कोविड के बढ़ रहे मामलों और नैनीताल जिले में पर्यटन सीजन में भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। ज्यादा दिन तक बुखार आने पर मरीज की सीवीसी जांच कराने और संदिग्ध होने पर सैंपलिंग के लिए भेजने के निर्देश सभी अस्पतालों को जारी हो गए हैं।सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने बताया कि प्रदेश में भी संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने वीसी के माध्यम से अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। बताया कि जिले में पर्याप्त रूप में वीटी वायल और रैपिड किट हैं।
बीडी पांडे अस्पताल में पांच आईसीयू इस समय फंक्शनल हैं। 10 आइसोलेशन वार्ड तैयार हैं। बेस अस्पताल में नौ आईसीयू बेड और 10 आइसोलेशन बेड तैयार हैं। इसी तरह सुशीला तिवारी अस्पताल में 114 आईसीयू बेड और पर्याप्त रूप में रैपिड किट रखे हैं। इसके अलावा बीडी पांडे अस्पताल में 250 रैपिड किट और 250 वीटी वायल, बेस अस्पताल में भी 250 वीटी वॉयल और 300 रैपिड किट हैं। बताया कि सभी जगहों पर जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आरटीपीसीआर के लिए मरीज का वीटी वायल सुशीला तिवारी अस्पताल भेजने को कहा गया है।