अगले साल होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर परिवहन विभाग ने बैठक में निर्णय लिया कि ग्रीन कार्ड का शुल्क भुगतान यूपीआई के माध्यम से भी हो सकेगा। आरटीओ प्रशासन व चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी संदीप सैनी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि इस साल की भांति अगले साल भी एआरटीओ कार्यालय रुड़की का ग्रीन कार्ड सेंटर नारसन चेकपोस्ट पर ही होगा। ग्रीन कार्ड, ट्रिप कार्ड साइट पर तकनीकी खराबी आने पर वाहनों का मैन्युअल ग्रीन कार्ड बनेगा। अभी ग्रीन कार्ड का शुल्क नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा होता है। वाहन चालकों व तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए यूपीआई के माध्यम से भी शुल्क जमा कराने की सुविधा मिलेगी।
बैठक में तय हुआ कि ऑनलाइन ग्रीन कार्डजारी करने के बाद वाहन चालक को ग्रीन कार्ड का प्रिंट निकालने के लिए लिंक वॉट्सएप, मैसेज के माध्यम से भेजा जाएगा। इससे उसे असुविधा नहीं होगी। आगामी चारधाम यात्रा के लिए अस्थायी चेकपोस्टों व कार्यालयों में सफाई के लिए संबंधित नगर निगम से समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्था की जाएगी। अस्थायी चेकपोस्ट तपोवन के विपरीत दिशा में होने के कारण जाम की स्थिति पैदा न हो। जनसुरक्षा के दृष्टिगत उस चेकपोस्ट को नजदीक में ही कहीं अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए एआरटीओ टिहरी, एआरटीओ ऋषिकेश, पुलिस, प्रशासन की टीम का संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट नोडल अधिकारी, चारधाम यात्रा कार्यालय को भेजनी होगी।







