नैनीताल। पर्यटक वाहनों के दबाव को देखते हुए पुलिस ने रविवार को कैंची धाम के लिए यातायात प्लान जारी किया है। रविवार को कैंची धाम यात्रा रूट पर वाहनों का दबाव अधिक होने पर सुबह आठ बजे से पर्यटक वाहनों को अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोक शटल से भेजा जाएगा। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी की ओर से जारी यातायात प्लान के तहत नैनीताल व ज्योलीकोट से कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को भवाली सैनिटोरियम, भीमताल मार्ग से कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को विकास भवन भीमताल में पार्क किया जाएगा। वहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा। वहीं हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन भीमताल रोड से खुटानी से मुक्तेश्वर व रामगढ़ होते हुए जाएंगे। ज्योलीकोट मार्ग से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन नैनी बैंड सैनिटोरियम बाईपास से नैनी बैंड तिरछाखेत से खुटानी से मुक्तेश्वर होकर जाएंगे। अल्मोडा, रानीखेत, बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले भारी वाहन क्वारब से रामगढ़, मुक्तेश्वर से खुटानी होते हुए भीमताल से अपने गंतव्य को जाएंगे। यातायात सामान्य होने तक वाहन जनपद की सीमा पर रोके भी जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवा सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध के वाहनों का आवागमन सुचारु रहेगा।
वाहनों का दबाव ज्यादा होने पर शटल से जाएंगे कैंची धाम
RELATED ARTICLES







