राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में हरिद्वार व कोटद्वार के व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं को लेकर राज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त संजीव सोलंकी से भेंट की। उन्हें समस्याओं का हल करने के लिए ज्ञापन दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने संयुक्त आयुक्त को बताया कि कोटद्वार के कुछ व्यापारियों को विभाग किसी एक भ्रष्ट व्यक्ति के कहने पर बार-बार जांच के नाम पर परेशान कर रहा है। हालांकि, व्यापारी हर जांच के लिए तैयार हैं, पर बिना किसी वजह के व्यापारियों का उत्पीड़न राष्ट्रीय व्यापार मंडल बर्दाश्त नहीं करेगा। कहा कि जल्दी ही एक सभा कोटद्वार में की जाएगी।
कोटद्वार के व्यापारी नेता विनोद शर्मा व व्यापारी नेता सुबोध गर्ग ने कहा कि व्यापारी हमेशा सरकार के साथ रहता है। दोनों एक दूसरे से मिलकर ही प्रदेश के विकास की रीढ़ बनते हैं। व्यापारियों का उत्पीड़न किया गया तो राष्ट्रीय व्यापार मंडल आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।संयुक्त आयुक्त ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि विभाग व्यापारी होती के लिए है, फिर भी किसी व्यापारी को कोई परेशानी हुई है तो विभाग समस्या का निस्तारण कराएगा। व्यापारी उन्हें अपनी परेशानी को सीधे रखें। बाहरी व्यक्ति के विभाग में गलत सूचनाएं देने की भी जांच की जाएगी। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार, आयुष नेगी, फरहीन चांदनी, मानसी, मोहित गर्ग, रतन अग्रवाल, महेश भाटिया आदि मौजूद रहे।