Saturday, November 8, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डइन लोगों के लिए फंड जुटाने में मदद कर रहा IIM का...

इन लोगों के लिए फंड जुटाने में मदद कर रहा IIM का फीड MSME हैकेथॉन 5.0 देगा आपके नवाचार को उड़ान

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर प्रदेश के युवाओं को नवाचार के लिए खास मौके दे रहा है। संस्थान उन्हें न केवल नई राह दिखा रहा है बल्कि सहयोग राशि भी दे रहा है। संस्थान में एमएसएमई आइडिया हैकेथॉन 5.0 का आयोजन किया गया है। इसमें चयनित आइडिया को 15 लाख रुपये तक दिए जाएंगे।इसके लिए 31 जुलाई तक युवा अपने आइडिया के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत 18 से 60 वर्ष तक आयु का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। इसके लिए एमएसएमई हैकाथॉन पोर्टल के माध्यम से अपने आइडिया का प्रपोजल भेज सकते हैं।

चार राउंड से होगा गुजरना
आइडिया हैकथॉन में आवेदन करने वालों को फंडिंग के लिए चार राउंड से गुजरना होगा। आवेदन करने पर प्रतिभागियों को अपने राज्य में होस्ट इंस्टीट्यूट चुनना होगा। पहले चरण में आइडिया का मूल्यांकन होस्ट इंस्टीट्यूट करेगा। शॉर्टलिस्ट कर प्रस्ताव एमएसएमई को भेजा जाएगा।दूसरे चरण में एमएसएमई की ओर से मूल्यांकन किया जाएगा।तीसरे स्टेज में डोमेन एक्सपर्ट सेलेक्शन कमेटी आइडिया का चयन करेगी। चौथे में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग व एडवाइजरी कमेटी की ओर से फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।

प्रोटोटाइप से प्रोडक्ट बनाने में सहयोग
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) ने एमएसएमई आइडिया हैकाथॉन 5.0 लांच किया है। यदि आपके पास कोई इनोवेटिव आइडिया है जिसे आप प्रोटोटाइप और स्टार्टअप के रूप में विकसित करना चाहते हैं तो इसमें भाग ले सकते हैं। इसके माध्यम से अपने प्रोटोटाइप को प्रोडक्ट के रूप में विकसित कर स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। इसके लिए संस्थान से ट्रेनिंग व अन्य सहयोग भी मिलेगा। इंडस्ट्री एक्सपर्ट के साथ सेशन भी आयोजित किए जाएंगे।

छह वर्ष में उद्यमियों को मिल चुकी लाखों की फंडिंग
छह वर्षों में साहस और सक्षम प्रोग्राम के तहत लाखों रुपये की फंडिंग उद्यमियों को मिल चुकी है। इस प्रोग्राम के तहत इस बार भी आवेदन किए जा हैं जिसमें पांच लाख से 25 लाख रुपये तक की फंडिंग दी जाएगी। इस संबंध में फीड इन्क्यूबेशन सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी मिल सकती है।

सरकार दे रही इनोवेशन को बढ़ावा
भारत सरकार उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई स्कीम चला रही है। इसी के चलते फीड इन्क्यूबेशन सेंटर के सहयोग से उद्यमियों ने कई स्कीमों के तहत लाखों का फंड जुटाया है। यहां भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर की आरकेवीवाय स्कीम, डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की स्टार्टअप इंडिया सीड फंड और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी की जेनेसिस-ईआईआर स्कीम के तहत युवाओं को सहयोग दिया जा रहा है।एमएसएमई आइडिया हैकेथॉन 5.0 इनोवेटिव सोच रखने वालों के लिए अच्छा मौका है। इसमें आवेदन करके अपने आइडिया को स्टार्टअप में बदल सकते हैं। इस स्कीम के तहत उन्हें फंड मिलेगा, साथ ही संस्थान से हर उचित सहयोग भी मिलेगा। विशेषज्ञों के गाइडेंस से स्टार्टअप बनाने में आसानी होगी। – सफल बत्रा, प्रोफेसर इंचार्ज, फीड

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments