एमडीडीए की टीम ने मेदनीपुर बदरीपुर और अटक फार्म में 41 बीघा भूमि पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। दोबारा निर्माण शुरू करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। एसडीएम विनोद कुमार को शिमला बाईपास स्थित मेदनीपुर बदरीपुर और अटक फार्म में बिना नक्शा पास करवाए अवैध निर्माण की सूचना मिली थी। एसडीएम ने कार्रवाई के लिए एमडीडीए को पत्र लिखा। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने निर्देश पर सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज टीम के साथ मेदनीपुर बदरीपुर पहुंचे। यहां 10 बीघा भूमि पर स्वराज, हुकुम चंद और भीम सिंह की ओर से अवैध निर्माण किया जा रहा था। टीम ने जेसीबी से प्लॉटिंग में बनाई गई इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क और प्लॉट की सीमाबंदी को तोड़ दिया। उसके बाद टीम ने सुनील तोमर की ओर से 25 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाॅटिंग को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद टीम अटक फार्म स्थिम महादेवपुरम पहुंची। यहां भगवान सिंह की ओर से छह बीघा भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। टीम ने जेसीबी से निर्माण ध्वस्त कर दिया। टीम में जेई मनवीर पंवार, जेई पीएमयू संजय जगूड़ी, सुपरवाइजर प्यारे लाल आदि शामिल रहे।
41 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण ध्वस्त
RELATED ARTICLES







