रुद्रपुर। वार्ड 11 संजयनगर में डॉ. देव मंडल की ओर से नजूल भूमि को फ्रीहोल्ड कराए बिना निर्माण कराया जा रहा है। पांच जून को निगम की ओर से देव को नोटिस देकर अवैध निर्माण को रोकने के लिए कहा गया था लेकिन निर्माण नहीं रोका गया था। नगर निगम की टीम ने संजयनगर में हो रहे अवैध निर्माण को रुकवा दिया। सहायक नगर आयुक्त ने अवैध निर्माण कराने वाले को नोटिस दिया और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर भूमि के स्वामित्व संबंधी अभिलेखों के साथ कार्यालय में तलब किया है। बृहस्पतिवार को नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने डॉ. देव को दूसरा नोटिस जारी कर अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए कहा है। चेताया कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो नजूल नीति के प्रावधानों के तहत अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए भरपाई की जाएगी। इसके साथ ही पूरे नगर निगम क्षेत्र में फ्रीहोल्ड के लिए अपात्र घोषित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। एसएनए की ओर से ट्रांजिट कैंप थाने को भी सूचना दी गई है।
एसडीएम ने पुलिस, ईओ और व्यापारियों के साथ की बैठक
सितारगंज। शहर से अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर एसडीएम ने पुलिस, ईओ और व्यापार मंडल के साथ बैठक की। बृहस्पतिवार को हुई बैठक में एसडीएम रविंद्र सिंह ने ईओ को निर्देशित किया कि फड़-खोंखा, ठेला आदि तरीकों से अतिक्रमण करने वालों को मुनादी कर चेतावनी जारी करें। इसके बावजूद न मानने वालों का चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला जाए। उन्होंने व्यापार मंडल से भी आग्रह किया कि वह अपने स्तर पर बैठक का आयोजन कर सभी व्यापारियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। यातायात नियमों को लेकर भी एसडीएम सख्त नजर आए, उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया कि शहर में दौड़ रहे सभी 1300 ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन संबंधित दस्तावेजों की जांच करें और नाबालिग ई-रिक्शा चालकों को चेतावनी देकर कार्रवाई करें।