रुद्रपुर में कोतवाली क्षेत्र के रम्पुरा में सरेआम हवाई फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार अवैध असलहे और एक कारतूस बरामद किया है। आरोपियों का फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इधर दूसरी फायरिंग की घटना के दूसरे वायरल वीडियो में शामिल चार लोग घर छोड़कर भागे हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।कोतवाली पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि एक सितंबर को रम्पुरा चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार टीम के साथ इंदिरा चौक पर गश्त कर रहे थे। इस बीच मुखबिर ने सूचना दी कि रम्पुरा में फायरिंग में शामिल युवक रामपुर रोड पर गिल रिजोर्ट के पास चीन नाम की जगह पर हैं और रामपुर भागने की फिराक में हैं।
टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दी और चार युवकों को पकड़ लिया। उन्होंने अपना नाम शिवम चंद्रा उर्फ पांडा, विवेक गुप्ता उर्फ वांटेड, अरुण गुप्ता और अनिकेत गुप्ता उर्फ ओमु निवासी रम्पुरा बताया। शिवम, विवेक, अरुण के कब्जे से एक-एक 315 बोर का तमंचा और अनिकेत से पोनिया बंदूक बरामद हुई। विवेक के पास से एक कारतूस और 200 रुपये बरामद हुए थे। उन्होंने बताया कि रम्पुरा निवासी रोहित, संजय, गौरव और अक्षय से रंजिश चल रही थी। उन्होंने मोहल्ले में दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने उक्त युवकों के मोहल्ले में तमंचे लहराए थे ताकि वे डर जाएं। इन लोगों ने भी उनके मोहल्ले में फायरिंग की थी और इसका बदला लेने के मकसद से फायरिंग की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दोनों वायरल वीडियो में आरोपी चिन्ह्ति किए गए हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। असलहों का प्रदर्शन करने और गुंडई करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।