हल्द्वानी। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को गौलापार क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों व निजी क्लीनिकों में छापे मारे। इस दौरान बंगाली मूल के एक कथित डॉक्टर के अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक को बंद करा दिया। साथ ही पांच मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं मिलने पर उनके संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। डिप्टी कलेक्टर नवाजिस खलिक के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम दोपहर में गौलापार क्षेत्र में पहुंची। टीम ने वहां डॉ. कार्तिक विश्वास के क्लीनिक की जांच की तो पता चला कि वह अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। इस पर टीम ने इस क्लीनिक को बंद करा दिया। इसके बाद टीम ने मेडिकल स्टोरों की जांच की।
जांच के दौरान पांच मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं मिलीं। कहीं लाइसेंस होल्डर मौके पर नहीं मिला तो कहीं एक्सपायर्ड दवाओं के निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं मिली। इस पर टीम ने शिव शक्ति मेडिकल स्टोर, भगवती मेडिकल हॉल, महादेव मेडिकल, बेलवाल मेडिकल व जगदंबा मेडिकोज को ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से नोटिस जारी किए। डिप्टी कलेक्टर नवाजिस खलिक ने कहा कि लोगों को सुरक्षित एवं प्रामाणिक चिकित्सा सेवा मिले, इसी उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। भविष्य में भी यह जारी रहेगा। ताकि अवैध रूप से कोई क्लीनिक संचालित न हो और मरीजों को गुणवत्तायुक्त दवाइयां मिल सकें। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।