अल्मोड़ा। सोमेश्वर में बारिश से आई आपदा ने लोगों की दिक्कत बढ़ाई है। बारिश के बाद लोगों के घरों के साथ ही बैंक और डाकघर में मलबा घुसा है। लोग घरों से मलबा हटाने में जुटे हैं तो बैंक और डाकघर में पूरी तरह कामकाज ठप है। प्रशासन ने प्रभावितों को मुआवजे के चेक बांटे हैं, लेकिन बैंक, डाकघर में कामकाज ठप होने से उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिल रही इससे वे परेशान हैं। ऐसे में उन्हें मुआवजे की राशि पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
सोमेश्वर क्षेत्र में बीते बुधवार हुई भारी बारिश के चलते लोगों के घर और दुकानों के साथ ही केनरा बैंक, डाकघर मलबे से पट गए। अभी भी डाकघर और बैंक से मलबा नहीं हट सका है, इससे यहां कामकाज पूरी तरह ठप है। क्षेत्र के लोग लेनदेन के लिए बैंक और डाकघर पर ही निर्भर हैं। प्रशासन ने प्रभावितों को मुआवजा बांटा हैं। डाकघर और बैंक में लेनदेन ठप होने से प्रभावितों को राहत राशि मिलना मुश्किल हो गया है। प्रभावित लेनदेन के लिए बैंक और डाकघर के चक्कर तो लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है।
कोट
बारिश के बाद मलबा घुसने से उप डाकघर में काम-काज प्रभावित है। प्रशासन की ओर से राहत कार्य किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द मलबा हटेगा और लेन-देन शुरू होगा। – आरके बिनवाल, डाक अधीक्षक, अल्मोड़ा।