Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeअपराधपुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश के पैर में...

पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश के पैर में लगी गोली

पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस व एसओजी के साथ मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह लूट के कई मुकदमे में वांछित था। उसके विरुद्ध बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, ऊधमसिंह नगर में डकैती, लूट, चोरी, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर जैसे जघन्य धाराओं के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा व एसपी अभय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह लगभग पांच बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस व एसओजी टीम ने पैगा क्षेत्र के गांव शिवलालपुर अमरझंडा में कुख्यात बदमाश फुरकान निवासी जिला मुरादाबाद, थाना भगतपुर के गांव पतियानंगला के होने की सूचना मिली।

इस दौरान आईटीआई थानाध्यक्ष कुंदन सिंह रौतेला टीम के साथ बाइक सवार फुरकान को घेर लिया। खुद को घिरता देखकर उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन राउंड फायर किया, जिससे उसके दाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल फुरकान को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आरोपी से पूछताछ की। आरोपी फुरकान ने बताया कि वह अपने गैंग का सरगना है। एसएसपी मिश्रा के मुताबिक यह शातिर अपराधी कई मामलों में जेल में रहने के कारण सर्विलांस और गिरफ्तारी से बचने के नुस्खों से अपने गैंग को समय-समय पर सतर्क करता रहता था।

फुरकान के तीन साथी को बिजनौर पुलिस पहले कर चुकी है गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि फुरकान के तीन साथी खुर्शीद, शादाब और इश्तखार निवासी ग्राम हरथला थाना असमौली (संभल) को पुलिस ने तीन फरवरी की रात को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है। सोमवार को थाना अफजलगढ़ पुलिस ने भूतपुरी से ठाकुरद्वारा मार्ग पर बाइक सवार चार लोगों को रोकने का प्रयास किया था। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो अपराधी खुर्शीद व शादाब के पैर में गोली लग गई थी जबकि एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया था।

ठाकुरद्वारा, आईटीआई व थाना जसपुर में पंजीकृत अभियोग
30 दिसंबर 2024 को थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम तरफदलपत स्थित एक घर में घुसकर चोरी की थी।
6 जनवरी 2025 को ऊधमसिंह नगर के थाना आईटीआई क्षेत्र के ग्राम गुलड़िया में लूट की थी
20/21 जनवरी 2025 की रात थाना जसपुर के मोहल्ला नई बस्ती भट्टा कॉलोनी स्थित घर में घुसकर चोरी की थी।
20/21 जनवरी 2025 की ही रात में इन बदमाशों ने थाना जसपुर क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निकट भट्टा कॉलोनी से एक बाइक चोरी की थी।

मुरादाबाद जेल में हुई थी अभियुक्तों की मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक पूर्व में पकड़े गए तीन अभियुक्तों और बृहस्पतिवार की तड़के मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त की मुलाकात मुरादाबाद जेल में हुई थी। यह लोग मुरादाबाद जेल में एक चोरी के मामले में बंद थे। जेल से निकलने के बाद चारों ने अफजलगढ़, ठाकुरद्वारा, जसपुर, आईटीआई काशीपुर थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट, नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। यह बदमाश किसी भी वारदात के लिए इश्तखार की बाइक का इस्तेमाल करते थे। घटना के समय यह बाइक को दूर खड़ी करते थे। साथ ही घटना के समय नंगे पैर घर में घुसते थे। इस दौरान यह घटना को पूरी सावधानी से अंजाम देकर भाग जाते थे।

किस पर कितने दर्ज हैं मुकदमे
फुरकान पर बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, ऊधमसिंह नगर में 30 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
खुर्शीद पर मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, थाना अफजलगढ़, आईटीआई थाना व जसपुर में 26 मुकदमे पंजीकृत हैं।
इश्तखार पर मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, जसपुर व आईटीआई थाना में 38 मुकदमे पंजीकृत हैं।
शादाब पर संभल, मुरादाबाद, बिजनौर, जसपुर व आईटीआई थाना में 8 मुकदमे पंजीकृत हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments