Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डखोई सेवा पुस्तिका की खोज में PWD के ईई का आदेश घर...

खोई सेवा पुस्तिका की खोज में PWD के ईई का आदेश घर से दो-दो मुट्ठी चावल लेकर आएं अधिकारी-कर्मचारी

चंपावत लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी का खोई हुई सेवा पुस्तिका की खोज के लिए देव दरबार का सहारा लेने के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने-अपने घर से दो -दो मुट्ठी अक्षत (चावल) लाने का आदेश जारी किया है। यह अजब-गजब आदेश सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग वायरल आदेश पर खूब चटखारे ले रहे हैं। इधर, संबंधित अधिकारी ने आदेश को फेक बताते हुए इसकी जांच कराने को कहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड (लोक निर्माण विभाग) के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि लोहाघाट डिविजन के अपर सहायक अभियंता जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका अधिष्ठान सहायक प्रथम की अलमारी से खो गई है। कार्यालय में काफी खोजबीन के बाद भी सेवा पुस्तिका नहीं मिल पा रही है। जो काफी खेद का विषय है। जिस कारण अधिष्ठान सहायक और इं. जय प्रकाश अपर सहायक अभियंता मानसिक रूप से काफी चिंतित हैं।

सेवा पुस्तिका न मिलने की दशा में यह विचार आया कि क्यों न कार्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों से दैवीय आस्था के आधार पर अपने-अपने घरों से दो मुट्ठी चावल मांगकर किसी मंदिर में डाल दिए जाएं। चावल मंदिर में डालने पर वही देवता न्याय करेंगे। आदेश में कर्मचारियों, अधिकारियों से शनिवार 17 मई को कार्यालय मं दो मुट्ठी चावल जमा कराने को कहा गया है ताकि समस्या का समाधान हो सके। 16 मई 2025 शुक्रवार को जारी आदेश की प्रतिलिपि समस्त कार्यालय स्टाफ को इस आशय से प्रेषित की गई है कि वह 17 मई 2025 को अपने घर से दो मुट्ठी चावल लाकर कार्यालय में जय प्रकाश, अपर सहायक अभियंता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। एनएच खंड के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि विभाग में इस प्रकार का प्रकरण आया है, लेकिन मेरी ओर से कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। कहा कि आदेश फेक है और वह इसकी जांच कराएंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments