गूलरभोज में वन विभाग ने ककराला गांव के समीप बौर जलाशय में खैर की लकड़ी से लदी तीन नाव जब्त की है। अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वन विभाग ने पिछले एक हफ्ते में लगातार खैर की लकड़ी की बरामदगी की है। बृहस्पतिवार देर शाम को दूसरी बार तीन नाव पर लदी खैर की लकड़ी बरामद की है। पीपल पड़ाव के रेंजर रूप नारायण गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ककराला गांव के समीप बौर जलाशय के किनारे नाव से लकड़ी तस्करी होने की सूचना मिली थी।
विभाग की टीम ने छापा मारकर जलाशय के किनारे तीन नाव जिस पर 24 लट्ठे खैर के बरामद हुए। लकड़ी से लदी नावों को जब्त कर रेंज कार्यालय ले जाया गया। बताया कि अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही लकड़ी तस्करों की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई है। इससे पहले पिछले बृहस्पतिवार को भी निगम से चुराई गई खैर की लकड़ी को पीपल पड़ाव के वन बाबा मंदिर के समीप प्लॉट संख्या 23 में खैर के 92 लट्ठे बरामद किए थे। वहां पर रेंजर आरएन गौतम, वन सुरक्षा दल प्रभारी कैलाश तिवारी आदि थे।