Sunday, November 23, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डदूसरे फेस में तालाब और मंदिरों का होगा सौंदर्यीकरण

दूसरे फेस में तालाब और मंदिरों का होगा सौंदर्यीकरण

काशीपुर। 13 जिले-13 डेस्टिनेशन योजना में शामिल तीर्थ द्रोणासागर के पहले फेस का काम पूरा हो चुका है। अब दूसरे फेस में परिसर के ऐतिहासिक तालाब व पुराने मंदिरों के सौंदर्यीकरण की डीपीआर शासन को भेजी जा रही है।बाजपुर रोड स्थित तीर्थ द्रोणासागर को कुमाऊं क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनाए जाने के लिए डेस्टिनेशन योजना में शामिल किया गया है। यह स्थल अपने ऐतिहासिक, पौराणिक व सांस्कृतिक महत्व के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके विकास से काशीपुर में पर्यटन को नई पहचान मिलेगी।केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई ने बीते दिनों सांसद अजय भट्ट को मांग पत्र सौंपकर तीर्थ द्रोणासागर क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए मांग की थी। इसमें तालाब में जल की स्थायी व सुचारू व्यवस्था बनाने और सौंदर्यीकरण कराने का शेष कार्य पूरा करने की मांग की थी।

जल्द शुरू होगा दूसरे फेस काम
केएमवीएन के एई मनोज मसवाल ने बताया कि पहले फेस का कार्य पूरा हो चुका है और शनिवार को पर्यटन विभाग को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा दूसरे फेस में परिसर के तालाब में पुराने पानी की निकासी कराकर नया पानी भरने की व्यवस्था करने, तालाब के चारों ओर रेलिंग लगाने, पुराने मंदिरों का सौंदर्यीकरण कराने का कार्य कराया जाएगा। इसकी डीपीआर तैयार करके शासन को स्वीकृति के लिए भेजने की तैयारी है। स्वीकृति मिलते ही दूसरे फेस का कार्य शुरू हो जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments