बाजपुर। पंजाब के कपूरथला से कांग्रेस विधायक गुरजीत सिंह राणा के बाजपुर स्थित फार्म हाउस पर आयकर विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को छापामारा। इस दौरान फार्म हाउस पर मिले अभिलेखों की बारीकी से पड़ताल की गई। आयकर अधिकारियों की टीम भारत तिब्बत सीमा फोर्स के साथ सात गाड़ियों में बाजपुर के गांव विक्रमपुर स्थित राणा फार्म हाउस पहुंची। टीम ने फार्म हाउस के मुख्य गेट को बंद कर दिया। इस दौरान फार्म हाउस में रहने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने कर्मचारियों को गेट से बाहर नहीं निकलने दिया। गुरजीत सिंह राणा पंजाब के बड़े उद्याेगपति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं।बाजपुर स्थित फार्म हाउस की देखभाल उनके भाई राणा रंजीत सिंह करते हैं। छापे की कार्रवाई के दौरान फार्म हाउस में राणा परिवार का कोई सदस्य नहीं था। अधिकारियों ने फार्म हाउस पर मुंशी और एकाउंटेड से कई घंटे तक पूछताछ की। विधायक गुरजीत सिंह राणा की मुरादाबाद जिले के गांव बेलवाला बाजपुर रोड पर राणा शुगर कंपनी भी है। इस शुगर कंपनी में भी टीम ने छापा मारा है।
बेटा है सुल्तानपुर लोधी से निर्दलीय विधायक
राणा के चंडीगढ़ स्थित विधायक आवास सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर एक साथ टीम ने छापे की कार्रवाई की है। बताते हैं कि राणा के पंजाब में दो फैक्टरी है। वहां भी इनकम टैक्स टीम ने छापा मारा है। गुरजीत सिंह राणा का बेटा राणा इंदर प्रताप सिंह सुल्तानपुर लोधी से निर्दलीय विधायक बताया जा रहा है। गुरजीत सिंह राणा कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। छापे की कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं है। हालांकि सूचना मिलने पर कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर गई थी। जो कुछ देर बाद वापस लौट आई।