Sunday, November 16, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डनिर्दलीय भी कर सकते हैं उलटफेर 91 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट...

निर्दलीय भी कर सकते हैं उलटफेर 91 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट किसकी झोली भरेंगे

लोकसभा चुनाव में इस बार 91 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट हार-जीत में अहम साबित हो सकते हैं। गढ़वाल लोकसभा सीट पर जहां सबसे ज्यादा 28,342 पोस्टल बैलेट हैं तो वहीं हरिद्वार में सबसे कम 11,019 हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया, इस बार कुल 27,156 कर्मचारियों ने मतदान से एक दिन पूर्व तक पोस्टल बैलेट से अपना वोट डाला था। इसी प्रकार 85 से अधिक आयु व दिव्यांग श्रेणी में 12,670 वोट पड़े हैं। वहीं, 52,053 सैन्य वोट हैं, जो दो जून तक प्राप्त हो चुके थे। पहले जो भी पोस्टल बैलेट प्राप्त हो जाएंगे, सभी मतगणना का हिस्सा बनेंगे। बताया, इस प्रकार 91, 879 पोस्टल बैलेट अब तक सामने आ चुके हैं, जिनकी संख्या थोड़ी और बढ़ सकती है। हर टेबल पर अधिकतम 500 पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी।

लोकसभा पोस्टल बैलेट की संख्या
टिहरी 18,392
गढ़वाल 28,342
अल्मोड़ा 21,789
नैनीताल 12,337
हरिद्वार 11,019

निर्दलीय भी कर सकते हैं उलटफेर
इस बार टिहरी लोकसभा सीट में बॉबी पंवार और हरिद्वार लोकसभा में खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने भी चुनाव मैदान में काफी सुर्खियां बटोरी हैं। चार जून को ये साफ हो जाएगा कि इनका चुनाव नतीजों को किस तरह से प्रभावित करने वाला है। दोनों प्रत्याशियों को कितने वोट मिलेंगे और वह किसके लिए वोटकटवा साबित होंगे, इस सच से भी मंगलवार को पर्दा उठ जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments