अमेरिका से आए दिन किसी न किसी भारतीय की मौत की खबर आती रहती है। अब एक और छात्र की मृत्यु की जानकारी सामने आई है। न्यूयॉर्क में बुधवार को बाइक दुर्घटना में एक भारतीय छात्र की जान चली गई। यह जानकारी भारत के महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को दी। बेलेम अच्युत द स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क के छात्र थे। उनकी बुधवार शाम को एक बाइक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही बताया कि वे छात्र के परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं। तीनों भारतवंशी एक कार से यात्रा कर रहे थे। घटनास्थल पर मौजूद सबूतों के आधार पर, यह माना जाता है कि चालक ने अपनी कार से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद कार पेड़ की कतार में उलटी होकर टकरा गई। कार में सवार आर्यन जोशी और श्रेया अवसारला घटनास्थल पर मृत पाए गए। शेष तीन को इलाज के लिए नॉर्थ फुल्टन अस्पताल ले जाया गया। इनमें से अन्वी शर्मा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों में छात्र मोहम्मद लियाकत और रिथवाक सोमपल्ली शामिल हैं। सभी की उम्र 18 वर्ष थी। 14 मई को हुई घटना के कारण हेम्ब्री रोड और मैक्सवेल रोड के बीच सड़क मार्ग बंद हो गया। श्रेया और तन्वी जॉर्जिया विवि के छात्र थे। जोशी अल्फारेटा हाई स्कूल में सीनियर थे। अभी जांच जारी है।
स्थानीय एजेंसियों के संपर्क में
भारत के महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर कहा, ‘एसयूएनवाई के एक छात्र बेलेम अच्युत के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए, वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वे शव को भारत वापस भेजने सहित सभी सहायता प्रदान करने के लिए परिवार और स्थानीय एजेंसियों के संपर्क में हैं।’
इससे पहले अप्रैल में मृत मिला था एक छात्र
यह घटना अमेरिका में भारतीय मूल के छात्रों की मौत की बढ़ती घटनाओं के बीच हुई है। इससे पहले अप्रैल में अमेरिका के ओहायो राज्य में इस साल मार्च से लापता एक भारतीय छात्र मृत पाया गया था। इस घटना पर न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने अफसोस जताया था। दूतावास ने कहा था कि मोहम्मद अब्दुल अरफत की मौत की गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है।
न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा था, ‘यह जानकर दुख हुआ कि मोहम्मद अब्दुल अरफत, जिनके लिए तलाशी अभियान चल रहा था, ओहियो के क्लीवलैंड में मृत पाए गए। अरफत के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।’ इस साल मई में भी एक ऐसी घटना सामने आई थी। अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में एक तेज रफ्तार कार के पलट जाने से हुए हादसे में तीन भारतीय मूल के छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हुए थे। ये सभी पांचों छात्र अल्फारेटा हाई स्कूल और जॉर्जिया विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे। मृतकों की पहचान श्रेया अवसारला, अन्वी शर्मा और आर्यन जोशी के रूप में की हुई।